ऑनलाइन उम्मीदवार पंजीकरण विवरण
होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड से पंजीकृत समस्त चिकित्सकों का बायोडाटा ऑन लाइन किया जा रहा है | नीचे दिये गये लिंक पर क्लीक कर अपना पंजीकरण नम्बर डालकर विवरण देख ले, यदि कोई त्रुटि हो तो कार्यालय की ई-मेल आई0डी0 registrar@hmbup.in एवं कार्यालय के पते होमियोपैथिक मेडिसिन बोर्ड, उ0प्र0, होमियोपैथी भवन, 2 नबीउल्लाह रोड, लखनऊ पर साक्ष्य भेजे, ताकि कार्यालय के अभिलेखों से परीक्षण कर आपके पंजीकरण विवरण की त्रुटि को सही कर दिया जायेगा।
पंजीकरण संख्या H038590 एवं इसके पूर्व के क्रम में पंजीकृत चिकित्सक इस लिंक पर क्लिक करें आगे बढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे चिकित्सक जिनकी पंजीकरण संख्या H038590 अथवा इसके पूर्व के क्रम में है तथा उन्होंने विगत 02 वर्षों में ऊपर दिए लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी में किसी प्रकार का अद्यतन किया है तो वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपनी अद्यतित जानकारी देख सकते हैं। अद्यतित जानकारी ऊपर दिए लिंक के माध्यम से नहीं देखी जा सकेगी।
पंजीकरण संख्या H038591 एवं इसके बाद के क्रम में पंजीकृत चिकित्सक इस लिंक पर क्लिक करें आगे बढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।